medicines कहाँ है ? Oxygen कहाँ है ? vaccine कहाँ है ? और हमारे Hospitals में क्या व्यवस्था है..?
ये देखने के लिए मोदीजी नही आएंगे , विधायक/सांसद या फिर मुखिया नाम का भी कोई पद होता है जो हर इलेक्शन से पहले आपके दरवाजे पर आकर आपसे वोट मांगता है और कहता है आपके शहर/गाँव का विकास करेगा और आपको कोई दिक्कत नही आने देगा ।
ये सवाल पूछिये अपने विधायक से सांसद से या फिर अपने लोकल मुखिया से ..और इतनी बार पूछिये की उनकी चौहद्दी फट के एक हो जाये ....क्योंकि मोदीजी इस सवाल का जवाब आपको फेसबुक/इंस्टाग्राम के #dm से या ट्विटर पर नही देंगे आपकी पहुँच उतनी नही है इसलिए फ़ेसबुक पर स्कोडा लहसुन लिखकर अपने आसपास के लोगों को बरगलाना बंद कर दीजिए ।
आज मधुबनी ,दरभंगा या फिर बिहार के किसी भी जिला को ले लीजिए पटना को छोड़कर तो आपके जिले के सरकारी अस्पताल में 10 वेंटिलेटर भी नही है तो किसी जिले में एक भी नही....
पिछले दो दिनों से फ़ेसबुक पर बहुत लोग लिख रहे है कि हमलोग मंदिर/ मस्जिद के लिए लड़ते रहे आज हॉस्पिटल के लिए लड़े होते तो ये दिन नही देखना पड़ता ।। असलियत ये है कि ये लोग दोगले हैं ये ना कभी मंदिर के लिए लड़े थे ना ही मस्जिद के लिए और न ही किसी अच्छे चीज़ के लिए जो इस समाज को विकसित कर सके, ये लड़े हैं तो बस अपने सोसाइटी में अव्वल दर्जे की *#%$@ ...... खैर छोड़िए अब भी समय है एक होकर अपने लोकल नेता से पूछिए औऱ इतनी बार पूछिये की उनकी चौहद्दी फट जाए ..।।
और इतना भी नही कर सकते तो लोगों को बरगलाने से बेहतर है संडास में मुँह डालकर फ्लश चला लीजिये...